Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के सीएम पद (Maharashtra CM Post) के लिए महायुती (Mahayuti) में महायुद्ध जैसी स्थिति बन गई है. हफ्ते भर से मुख्यमंत्री कौन (Maharashtra CM) होगा, इस सवाल को लेकर खींचतान जारी है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का सीएम ना बनना अब तकरीबन तय ही है. लेकिन अब उनके करीबी नेता संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने एक बड़ा दावा ठोक दिया है. संजय शिरसाट ने कुछ ऐसा बोला है जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या महाराष्ट्र में खेला पूरी तरह से पलट गया है.
#maharashtranewcm #eknathshinde #devendrafadnavis #MaharashtraPolitics #BJP #ShivSena #NCP #CM #PoliticalDrama #Maharashtra #eknathshinde
~PR.87~ED.105~GR.121~HT.334~