भुवनेश्वर: बीजेपी सांसद और वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई जेपीसी की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि हर बार वक्फ विधेयक पर बैठक होती है और विपक्ष के नेता हंगामा करते हैं। ये जो 44 संशोधन का प्रस्ताव सरकार ने रखा है इस पर किसी भी तरह की रचनात्मक आलोचना से भागते हैं। तर्क वितर्क में घुसना नहीं चाहते हैं। सरकार हर संशोधन के विषय में कारण के साथ खड़ी है लेकिन ये लोग भागते हैं। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता द्वारा चुनाव आयोग को लेकर दिए विवादित बयान पर अपराजिता ने कहा कि आप कांग्रेस को गंभीरता से लेना छोड़ दीजिए। बार बार उन्होंने ये साबित किया है कि वो देश का नेतृत्व नहीं ले सकते हैं और कोई भी क्षेत्रीय या जातीय दल हो वो कांग्रेस पर विश्वास नहीं कर सकता। कांग्रेस के नेता जो बोलते हैं वो अखबार की सुर्खियों में रहने के लिए बोलते हैं।
#aparajitasarangi #bjp #congress #waqfboardamendmentbill #jpc #parliamentsession #electioncommission