CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में आज तक आपने शायद बड़े शहरों में जेसीबी के माध्यम से अवैध मकानों को ढहाते हुए देखा होगा। लेकिन शनिवार की सुबह परस गांव विकासखंड के बड़े डोंगर इलाके में मुरली प्रधान के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को राजस्व हमले की टीम ने नहाने के लिए जेसीबी की मदद गिरा दिया।