Mangal Munda Death: आदवासियों के नेता और भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के परपोते मंगल मुंडा (Mangal Munda) का रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) में निधन हो गया. मंगल मुंडा 45 साल के थे और यात्री वाहन से यात्रा करने के दौरान वाहन से नीचे गिरने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए. झारखंड के सीएम (Jharkhan CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा के निधन पर बेहद शोक व्यक्त किया है.
#MangalMundaDeath #HemantSoren #BirsaMunda #MangalMunda #HemantSorenTributetoMangalMunda #BirsaMundaGreatGrandsonMangalMunda #TribalsLeaderBirsaMunda #TribalsGodBirsaMunda #MangalMundaDeathNews #JharkhandNews #HemantSorenNews
~HT.97~GR.121~PR.87~ED.276~