Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में आज बेहद खास दिन है. क्योंकि एक तरफ शुक्रवार है और दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में और चंदौसी कोर्ट में संभल हिंसा के मामले में सुनवाई हुई है. संभल में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है और ड्रोन तक के जरिए संभल की निगरानी की जा रही है. ताकि 24 नवंबर जैसे हालात एक बार फिर से पैदा ना हो जाए. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में क्या कुछ हुआ. साथ ही मोदी के मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने संभल को लेकर सुप्रीम कोर्ट को भी बड़ी नसीहत दे डाली है.
#SambhalSahiMasjid #SambhalViolence #JayantChaudhary #SupremeCourt #SambhalCaseinSupremeCourt #JayantChaudharyonSambhalVoilence #JayantChaudharyonSupremeCourt #JamaMasjidControversy #ShahiJamaMasjidKalkiTempledispute #SambhalJamaMasjidNews #SambhalMosqueControversy
~HT.97~PR.87~ED.104~GR.121~