पटना – बिहार में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल के नेता कह रहे हैं कि क्रिकेट मैच होना चाहिए वहीं भाजपा के नेता इसका विरोध कर रहे हैं। भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि चूंकि तेजस्वी यादव जब क्रिकेट खेलते थे तो उनका मन ना तो क्रिकेट में लगा और ना ही उन्हें पाकिस्तान याद आया । अब वो जब राजनीति में आए हैं तो उनको पाकिस्तान याद आ रहा है । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ रिश्ते अच्छे होने चाहिए। जो लोग बंधुत्वता में विश्वास रखता है वो तो ऐसा चाहता ही है लेकिन विदेश मंत्रालय को तय करना है। AIMIM के विधायक अख्तरुल इमाम शाहीन ने कहा कि खेल से मित्रता बढ़ती है और शत्रुता खत्म होती है। खेल में घृणित राजनीति नहीं होनी चाहिए।
#BJP #RJD #CONGRESS #AIMIM #INDIA #PAKISTAN #CRICKET