Mewar राजघराने में महाभारत के बाद चौथे दिन खुले Udaipur City Palace के दरवाजे

IANS INDIA 2024-11-28

Views 34

उदयपुर: मेवाड़ राजघराना इन दिनों सुर्खियों में है। 25 नवंबर को दिवंगत महेंद्र सिंह के बेटे विश्वराज सिंह का चित्तौड़गढ़ में राजतिलक हुआ था। उसके बाद वे सिटी पैलेस में धूणी माता के दर्शन के लिए जाने वाले थे। इसको लेकर उनके चाचा ने वकील के जरिए न्यूज पेपर में एक आम सूचना जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि पैलेस में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर रोक रहेगी और इसी कारण क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश था। राजतिलक के बाद जब विश्वराज सिंह धूणी माता के दर्शन के लिए सिटी पैलेस पहुंचे तो वहां पहले से ही दरवाजे बंद थे। दोनों पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि नौबत पत्थरबाजी तक आ गई, उसके बाद से ही पैलेस के दरवाजे बंद थे। जिन्हें गुरुवार को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। इस मौके पर लक्ष्यराज सिंह ने भी प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटा दिया गया।

#udaipur #mewar #udaipurcitypalace #maharanapratap #chittorgarh #lakshyarajsingh

Share This Video


Download

  
Report form