हवाओं के रुख में बदलाव से राजधानी जयपुर में सर्दी के तेवर नरम नजर आ रहे हैं। दिन में कड़ाके की धूप से मौसम सुहाना हो रहा है। वहीं सुबह-शाम हल्की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश के पूर्वी जिलों में सर्दी की रंगत दिख रही है। वहीं शेखावाटी क्षेत्र में बीते दो दिन से तापमान चढ़ा है। इस कारण इन क्षेत्रों में भी सर्दी का असर कम हुआ है।