कल्याणपुर क्षेत्र के गांव नागाणा में मंगलवार शाम बीएसएफ के जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या शामिल हुए लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि दी। भारत माता के जयकार लगाए। इससे आसमान गूंज उठा। उसके दो मासूम बेटियां व एक बेटा है। गांव नागाणा में मंगलवार शाम बीएसएफ के एक जवान का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। जोधपुर से सेना की गाड़ी में जवान का पार्थिव शव सम्मान से गांव लाया गया।