Watch Video: ऐतिहासिक सोनार किले की दीवार के फिर गिरे पत्थर, बड़ा हादसा टला

Patrika 2024-11-26

Views 51

जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के शिव मार्ग क्षेत्र की पहले से क्षतिग्रस्त दीवार से बड़े आकार के पत्थरों के मंगलवार दिन में अचानक गिर जाने से क्षेत्र में एक बार फिर दहशत का वातावरण बन गया है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों को बंद करवाया और रास्ते के दोनों ओर बेरिकेड लगवाकर आवाजाही रोक दी। गनीमत यह रही कि ढलान से लुढक़ कर आए वजनी पत्थरों की चपेट में कोई इंसान या पशुधन नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। राजस्थान पत्रिका ने गत 22 तारीख को ‘सोनार दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार : दिन में खौफ और रात में आशंका’ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कर इस संबंध में जिम्मेदारों को आगाह किया था। गौरतलब है कि इस साल 6 अगस्त को मानसून काल में सोनार दुर्ग के शिव मार्ग क्षेत्र में आए इस हिस्से के बुर्ज से सटी दीवार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया था। उसके बाद से यह मामला अधर में ही अटका हुआ है। पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग इस मसले का अभी तक स्थायी समाधान नहीं कर सका है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिस समय पत्थर गिरे, तब दो मजदूर भी काम कर रहे थे, वे तुरंत वहां से भागे। पत्थरों के गिरने से बेरिकेड और टेलीफोन विभाग का एक खंभा क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS