छत्तीसगढ़ : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। बिलासपुर से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित मालगाड़ी के 23 डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। कुछ डिब्बे पलट गए और उनमें भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। सुबह 11:30 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई। हादसे के चलते अप और डाउन ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए, जिससे इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे का अमला ट्रैक की मरम्मत कर यातायात सुचारू करने में जुटा है।
#Chhattisgarh #BhanwarTonkRailwayStation #TrainAccident #TrainDerail #RailAccident #IndianRailways