बॉडी की त्वचा खराब होने के कारण कभी-कभी ट्रांसप्लांट ठीक तरह से नहीं हो पाता है। बाल को लगाने के बाद सिर में सूजन आ जाती है। सूजन बढ़ने से इसका असर सिर और आंख में दिखाई देता है। अगर इस तरह के साइड इफेक्ट हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए व जरूरी परामर्श लेना चाहिए।जो हेयर ट्रांसप्लांट कराते हैं उनके सिर में खुजली की समस्या हो सकती है। खुजली के कारण स्कॉल्प में बदलाव होता है। आप हमेशा सिर खुजाते रहेंगे। अगर ऐसा आपको हेयर ट्रांसप्लांट के बाद होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए नहीं तो यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है।
#Hairtransplant #Hairtransplantsideeffects #Sideeffectsofhairtransplant #Hairtransplanthealthissue #Hairtransplantproblems
~HT.97~GR.344~