Madhubani में PM Jan Arogya Yojana का 10 साल के बच्चे को मिला लाभ, निशुल्क हुआ ऑपरेशन

IANS INDIA 2024-11-25

Views 5

मधुबनी: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी पूरे देश में 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। पीएम जन आरोग्य योजना के लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड मिलता है। इस कार्ड के जरिये वह आसानी से अपना या परिवार के सदस्य का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ मधुबनी जिले में रहने वाले 10 वर्षीय बालक पंकज कुमार को मिला। सड़क दुर्घटना में पंकज के पैर की हड्डी टूटने के उपरांत सदर अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन किया गया। पंकज के परिजनों ने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

#benefit #PMJanArogyaYojana #Madhubani #bihar #freeoperation #PMJAY #pmmodixr

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS