जम्मू: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति की जीत पर पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को तो धन्यवाद करना ही है लेकिन इसका सबसे ज्यादा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। जिस प्रकार से जनहित और विकास की योजनाएं देशभर में लाई गई और महाराष्ट्र को फिर से उसके सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाया गया वो मोदी जी की निष्ठा और उनकी इच्छाशक्ति का परिणाम है। इसके अलावा विपक्ष के ईवीएम पर सवाल उठाने के मामले पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जहां भी कांग्रेस हार जाती है वहां ईवीएम दिखता है जहां जीत जाते हैं वहां ईवीएम भूल जाते हैं। वायनाड में ईवीएम ठीक है, झारखंड में ईवीएम ठीक है। अब देश का नागरिक और आम वोटर अब जागरूक हो चुका है वो इन झांसों में नहीं आने वाला।
#DrJitendrasingh #maharashtraelectionresult #congress #evm #jharkhandelectionresult