झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha)के लिए वोटों की गिनती जारी है।इस पर कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता (Banna Gupta)ने कहा कि "ये जीत या हार के बारे में नहीं है,बल्कि जनता की सेवा के बारे में है। मुझे विश्वास है कि यहां 'लोगों द्वारा, लोगों का और लोगों के लिए' शासन स्थापित होगा और भारत गठबंधन सरकार बनाएगा...उन्होंने कहा कि वो एग्जिट पोल (exit poll)को भ्रामक और दुष्प्रचार मानते हैं...वहीं मतगणना पर बीजेपी(BJP) उम्मीदवार सीपी सिंह (CP SINGH)ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। झारखंड में NDA की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।उन्होंने कहा कि परिवर्तन होना ही होना है।"Coronavirus: BJP विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
#jharkhandelectionresult #jmm #bjp #babulalmarandi #hemantsoren #kalpanasoren #jharkhandpolls #Electionresults2024 #jharkhandelectionresultslive #brekingnews
~CO.360~ED.105~HT.334~