UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती (UP Police Constable Result 2024) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. इस रिजल्ट में दो गांवों ने इतिहास रच दिया है. क्योंकि 2 गांवों से ही 36 युवाओं का सिपाही के लिए चयन हुआ है. ये गांव मुजफ्फरनगर (UP Muzaffarnagar) के मीरापुर में है. जिसका नाम कासमपुर खोला (Kasampur Khola) है. यहां के सगे भाई-बहन समेत 26 युवाओं का चयन हुआ है. वहीं दूसरा गांव गोंडा (Gonda) है जहां के 10 युवाओं का सेलेक्शन हुआ है. एक साथ इतने युवाओं को सिपाही की नौकरी मिलने पर दोनों गांवों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.
#uppoliceconstable #upnews #uppoliceresult #uppoliceexam #UPPoliceConstableResult2024
~HT.178~PR.87~ED.105~GR.124~