Giriraj Singh ने Congress पर लगाया Manipur की गंभीर हालत का आरोप

IANS INDIA 2024-11-22

Views 10

दिल्ली: संभल पर बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि संभल में हरिहर बाबा मंदिर और कल्कि बाबा के स्थान दोनों के अस्तित्व के बारे में मुसलमान जानते हैं। अगर यह संभल का मामला होता तो देश के बंटवारे के बाद अगर नेहरू की जगह पटेल होते तो आज संभल में कोई समस्या नहीं होती। अयोध्या, मथुरा या काशी में कोई समस्या नहीं होती। अब बताइए दिल्ली में सड़कों पर अकबर, बाबर, हुमायूं और औरंगजेब के नाम क्यों हैं? उन्हें उस समय क्यों नहीं हटाया गया? जानबूझकर तुष्टिकरण की आड़ में ऐसा किया गया जिससे विवाद पैदा हो। मंदिर तो है लेकिन जामा मस्जिद हिंदू मंदिरों के ऊपर बनी है। वहीं, गिरिराज सिंह ने मणिपुर की हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया।
#manipur #sambhal #congress #girirajsingh #aurangzeb #babar #humayun #girirajsingh #bjp #manipurviolence #rahulgandhi #soniagandhi #priyankagandhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS