Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश (up) की संभल की मस्जिद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस (sambhal shahi masjid) जामा मस्जिद (jama masjid) में श्री हरिमंदिर (harimandir) होने का दावा किया जा रहा है। जिसको लेकर काफी बवाल मचा है। अब इस मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) और महमूद मदनी ( Mahmood Madani) ने भी इसको लेकर बयान दिया है
#Sambhalshahimasjid #shriharimandir #Asaduddinowaisi #AIMIM #sambhaljamamasjid #kalkitemple
~HT.178~PR.338~ED.276~GR.124~