दिल्ली में विधानसभा चुनाव(Assembly Election) को लेकर बीजेपी(BJP) की तैयारी कैसी है...इसे लेकर वनइंडिया ने बीजेपी के दिल्ली प्रदेश महासचिव (Delhi BJP general secretary)विष्णु मित्तल (Vishnu Mittal)से खास बातचीत की...उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी (BJP)की सरकार बनानी है..हरियाणा में जीत के बाद कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढा है। साथ ही विष्णु मित्तल (Vishnu Mittal) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal )ने वादे पूरे नहीं किए..दिल्ली में पीने के पानी का अभाव है...लोग पानी की बोतल खरीद रहे हैं..बिजली के बिल आ रहे हैं..ना फ्री पानी,ना फ्री बिजली है...सब लोग त्रस्त आ गए हैं.।उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद.केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) दस साल में व्यवस्था नहीं बदल पाए.। उन्होंने कहा कि कांग्रेस,आप (AAP)के एकजुट होने के बावजूद दिल्ली की जनता ने लोकसभा में बीजेपी (BJP) को समर्थन दिया...दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर बन गई है...यमुना को साफ नहीं कर पाए...विष्णु मित्तल (Vishnu Mittal) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal )ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया।
#DelhiAssemblyElection #DelhiVidhanSabhachunav #AAP #BJP #Congress #ArvindKejriwal #Atishi
~HT.178~CO.360~ED.107~GR.124~