गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं यहां उपस्थित सभी नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं यह सम्मान भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं। भारत और गुयाना के बीच का रिश्ता बहुत गहरा है। करीब 180 साल पहले, गुयाना की धरती पर पहले भारतीय ने कदम रखा था। तब से लेकर आज तक, सुख-दुख की घड़ी में, हर परिस्थिति में, भारत और गुयाना के बीच का रिश्ता गर्मजोशी और स्नेह से भरा रहा है।
#PrimeMinisterModi #GuyanaVisit #HistoricalSpeech #GuyanaParliament #ModiInGuyana