Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग सालों से चल रही है पर अब दिन पे दिन ये जंग और घातक होने वाली है। यूक्रेन (Ukraine attak russia) के रूस पर मिसाइलों से हमले के बाद इस युद्ध ने और भयानक रूप ले लिया है। कहा जा रहा है कि यूक्रेन के इस हमले के बाद गुस्साए रूस ने परमाणु हमले की धमकी दी है। अमेरिकी (america) मिसाइल से यूक्रेन के हमले के बाद रूस ने नाटो (nato) और यूरोप (Europe) को करारा जवाब देने की तैयारी कर ली है।
#Russiaukrainewar #USballisticmissile #Putin #NATO #america #joebiden #Germany