Gautam Adani Fraud Case:गौतम अडानी के खिलाफ वारंट,Sanjay Singh ने कर दी कैसी मांग |वनइंडिया हिंदी

Views 68

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी(Gautam Adani) बड़ी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। गौतम अडानी(Gautam Adani) और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिका की कोर्ट ने अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है..गौतम अडानी (Gautam Adani) पर आरोप लगाए जाने पर AAP सांसद( AAP MP) संजय सिंह(Sanjay Singh) की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है...,उनका कहना है कि अडानी समूह ने भारत को बदनाम किया है... यह बहुत गंभीर मामला है। भारत के प्रधानमंत्री को आगे आकर इसका जवाब देना चाहिए...साथ ही संजय सिंह (Sanjay Singh)ने कहा कि अडानी के खिलाफ सभी लंबित मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट (SC)की निगरानी में एक जांच एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए और देश के अंदर और बाहर उनके द्वारा किए गए सभी भ्रष्टाचार देश के सामने आने चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।"

#gautamadani #arrastwarrent #america #solarenergycontract #adanigroup #SEC #briberyfraudonGautamAdani
~HT.318~CO.360~GR.122~ED.276~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS