गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि 2004 से 24 तक यानी करीब 20 साल से इफ्फी आयोजन गोवा में बहुत बड़े और अच्छी तरीके से हम कर रहे हैं। हर साल एड ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर इफ्फी में हम लोग कर रहे हैं इसलिए मैंने कहा कि इफ्फी यानी गोवा गोवा यानी इफ्फी ग्लोबल लेवल पर है। इसके कारण ही गोवा की इमेज और ऊपर आ गई है। निश्चित रूप से इसका फायदा गोवा टूरिज्म के लिए ग्लोबल टूरिज्म पर होता है। प्रमोद सावंत ने महाराष्ट्र और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया वहीं यूनिफॉर्म सिविल कॉड को लेकर उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि गोवा यूनिफॉर्म सिविल कोड फॉलो करने वाला राज्य है। यहां समान नागरिक कायदा 1961 से लेकर आज तक फॉलो हो रहा है और हिंदू मुस्लिम कैथोलिक सभी लोग यहां बहुत अच्छे तरीके से रहते हैं तो धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। यहां जो धर्मांतरण हो रहा था उसको पूरी तरह बंद करने का काम मेरी सरकार के कार्यकाल में हुआ।
#pramodsawant #goacm #maharashtraelection #goatourism #uniformcivilcode