मुरादाबाद: कुंदरकी विधानसभा से एआईएमआईएम उम्मीदवार हाफिज वारिस पाशा ने चुनाव आयोग से चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा, मैं इलेक्शन कमिशन से यह गुजारिश करूंगा कि यहां लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। बीजेपी के उम्मीदवारों ने एक पर्ची जारी की है और उस पर्ची के अलावा और किसी का वोट नहीं पड़ने दिया जा रहा है। मैं इलेक्शन कमीशन से गुजारिश करूंगा कि वो इसपर तुरंत संज्ञान ले और इलेक्शन को रद्द कर दोबार से चुनाव करवाएं।
#AIMIM #AIMIMcandidate #SamajwadiParty #BYElection #ElectionCommission #canceltheelection #election #BJP #Mordabad