महाराष्ट्र – मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मतदान करने के बाद कहा कि इस बार मतदान के लिए बढ़िया इंतजाम किए गए हैं। लोगों में उत्साह है और मौसम भी साफ है तो लोग इस बार पहले की अपेक्षा में ज्यादा वोट करेंगे । उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस बार विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार तो चुनेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
#MAHARASHTRA #MUMBAI #PIYUSHGOYAL #ASSEMBLYELECTION #DEVELOPMENT #BJP #NCP #SHIVSENA #UBT #SCP