Jharkhand Election News: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhansabha Chunav) में संथाल परगना (Santhal Election 2024) सेंटर पॉइंट बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) तक, बीजेपी (BJP) के तमाम नेता बेटी, रोटी और माटी की रक्षा में हेमंत सोरेन सरकार को विफल बताते हुए डेमोग्राफी (Santhal Demography) में बदलाव के लिए इंडिया ब्लॉक (INDIA Alliance) की सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.
#jharkhandelection #santhalpargana #hemantsoren #kalpanasoren #ElectionCommission #jmm #congress #hematsorennews #jharkhandpolitics #jharkhandassemblyelection2024 #jharkhandelection2024 #jharkhandpolls #jhelectionnews #hindinews #aajkikhabar #livenews #breking #voting #jmm #bjp #kalpanasoren