पूरी दुनिया की नजर अभी ब्राजील मे हो रहे g20 समिट पर टिकी हुई है। जी-20 शिखर समिट में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंचे हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों के बीच कोलैबरेशन और एक नई पार्ट्नर्शिप की उम्मीद है। दोनों देशों के आपस में कमर्शियल रिश्ते काफी पुराने हैं।
#g20summit #pmmodi #brazil #pmmodiing20summit #g20summitinbrazil #g20summitnews #g20summit2024 #internationalnews #g20summitbrazil #latestnews #airpollutionindelhi