दिल्ली: राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, " हम सब के चहेते राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि जब भी उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मौका मिलता है तो वो हमेशा कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे पूरे भारत के लोगों को हंसने, मजाक उड़ाने और खिलखिलाने का मौका मिल जाता है। यहां तक कि जो लोग परेशान हैं, उन्हें भी लगता है कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के बाद उन्हें हंसने का मौका मिल जाता है। यह वही पुरानी कहानी है जिसमें वही दो या तीन नाम हैं जिन्हें वो दोहराते हैं। मैं आज कहूंगा कि यह बहुत ही निम्न स्तर की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। जिसमें तिजोरी लेकर आना और उसके आस पास नाटक करना यह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को शोभा नहीं देता है।"
#BJP #Congress #ChotaPopat #SambitPatra #BJPPressConfresnce #RahulGandhi’sPressConference #Tijori #lowlevelpressconference #BalKeshavThackeray #BalasahebThackeray