भरतपुर, राजस्थान: भरतपुर में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज सर्द हवाएं चलने लगीं और धुंध छा गई। कोहरे के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है और लोग सर्दी की वजह से परेशान हो रहे हैं। कल तक लोग गर्मी का एहसास कर रहे थे, लेकिन आज अचानक तेज सर्द हवाओं के साथ ठंड पड़ने लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज ठंडी हवा से ऐसा लग रहा है कि सर्दी आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है, और कोहरा भी है। ठंड इतनी है कि लगता है कि लोग आज से ही अपने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर देंगे, क्योंकि ठंड और भी तेज हो रही है।
#Bharatpur #Rajasthan #weather #fogandcold #coldbreeze #warmclothes #fog