CG News : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में बाघ को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि एटीआर प्रबंधन के संरक्षित प्रयासों एवं उपयुक्त पर्यावास ने बाघ की प्रजाति के संरक्षण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अभयारण्य प्रबंधन को बधाई दी है।