Shimla के स्वामी राम कृष्ण आश्रम में देर रात हुआ दो पक्षो में टकराव, आश्रम में पुलिस बल तैनात

IANS INDIA 2024-11-17

Views 60

हिमाचल प्रदेश - शिमला में राम कृष्ण आश्रम के मंदिर पर विवाद हो गया। मंदिर पर कब्जा करने के लिए शनिवार देर रात एक बजे को ब्रह्मों समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई। देर रात ब्रह्मों समाज के लोग पूजा और ध्यान करने पहुंचे थे। वही राम कृष्ण मिशन के लोग भी वहां पहुंचे और पहले दोनों तरफ से नारेबाजी करने लगे उसके बाद आंदोलन पर उतर आए। आंदोलनकारियों ने आश्रम के प्रबंधकों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हुआ और दोनों तरफ से टकराव शुरू हो गया जिसमें कई लोगो को चोटें आई और आश्रम को भी काफी नुकसान हुआ। उसके बाद आश्रम पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर रामकृष्ण मिशन आश्रम शिमला के सचिव स्वामी तन्महीमानंद का कहना है कि वह पिछले करीब 14 वर्षों से मंदिर की देखरेख कर रहे हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है।उन्होंने बताया कि देर रात मिशन की प्रॉपर्टी में कुछ लोग भक्त बन कर घुसे और आंदोलन करने लगे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

#SHIMLA #HIMACHALPRADESH #RAMKRISHNAMISSION #BRAHMOSAMAJ #POLICE

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS