Surat: Crime Branch को मिली बड़ी सफलता, ₹1.5 करोड़ की MD Drugs बरामद

IANS INDIA 2024-11-16

Views 122

गुजरात: क्राइम ब्रांच ने सूरत में दो ऑपरेशन में ₹1.5 करोड़ से ज़्यादा कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की। जहांगीरपुरा में दो आरोपियों को 1 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा गया, जबकि तीन अन्य को 554.82 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आरोपी इरफान पठान राजस्थान में बीकॉम का छात्र और दक्षिण गुजरात में वोडाफोन कंपनी में सेल्स मैनेजर के रूप में काम करता है। मोहम्मद तौसीफ मोगलिसरा में ‘मिस्टर कोको’ नाम से रेडीमेड की दुकान चलाता है। अशफाक कुरैश सूरत के भागल में ‘फैशन बुटीक’ नाम की दुकान का मालिक है।

#SuratCrimeBranch #DrugSeizure #MDDrugs #AntiNarcotics #NDPSAct #CrimePrevention

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS