अलीगढ़: अलीगढ़ के खैर में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ भूला नहीं होगा 1906, यही अलीगढ़ है जब यहां पर भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना इसी अलीगढ़ में हुई थी। अलीगढ़ में उनकी चलने नहीं दी लेकिन देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके मंसूबे सफल हो गए। उस समय समाज को बांटने का काम, जो विभाजन की खाई बनाने का काम मुस्लिम लीग कर रही थी वही कार्य तो आज समाजवादी पार्टी आपके बीच कर रही है। इनके मंसूबों को हमें सफल नहीं होने देना है।
#cmyogiadityanath #cmyogispeech #aligarh #muslimleague #samajwadiparty #khairbyelection