एआईएमआईएम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने मुंबई में एक सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ के बयान बटोगे तो कटोगे और पीएम मोदी के बयान एक हैं तो सेफ हैं पर पलटवार करते हुए कहा कि वो जब ये बात कह रहे हैं तो उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं कि बरेलवी हो, देवबंदी हो, शिया हो, मेमन हो, ख्वाजा है, जमात-ए-इस्लामी के हो, कोई भी हो एक हो तो सेफ हो ।
#AIMIM #AKBARUDDINOWAISI #PMMODI #YOGI