अजमेर/राजस्थान: देव दिवाली (कार्तिक पूर्णिमा) पर पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर भव्य महाआरती और दीपदान का आयोजन हुआ। जयपुर घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया, जहां डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पूजा-अर्चना कर महाआरती में भाग लिया। कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने दीपदान किया और जिला प्रशासन ने भव्य आतिशबाजी की। दीया कुमारी ने पुष्कर के विकास और भव्य कॉरिडोर निर्माण की योजना का जिक्र किया। आयोजन में मंत्री सुरेश रावत, कलेक्टर लोकबंधु और एसपी वंदिता राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
#DevDiwali2024 #PushkarMahaaarti #KartikPurnima #DiptyCMInPushkar #PuskarSarovar