हिण्डौनसिटी. दीपावली के त्योहारी सीजन के बाद सावों का दौर शुरू होने से बसों में यात्री भार सौ फीसदी से पार चल रहा है। भीड़ भरी बसों के सफर से रोडवेज को यात्री भाड़े से बम्पर आय हो रही है। बीते पांच दिन में हिण्डौन डिपो रोडवेज के भरतपुर जोन में यात्री भार और आय में अव्वल रही है।