Iran News: ईरान में हिजाब का विरोध (Iran Hizab Protest) करने वालों पर लगाम कसने की तैयारी शुरू हो चुकी है. ईरान (Iran) ने हिजाब विरोधियों के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. वर्ल्ड मीडिया के मुताबिक हिजाब विरोध करने वाली महिलाओं के लिए मेंटल हेल्थ सेंटर्स (Mentle Health Centers) बनाए जाएंगे. जहां महिलाओं का इलाज किया जाएगा. इस बारे में तेहरान मुख्यालय (Tehran Headquarter) में महिला और परिवार विभाग की मुखिया मेहरी तालेबी दारेस्तानी ने ईरानी मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि जल्द ही ‘हिजाब रिमूवल ट्रीटमेंट क्लीनिक्स’ (Hizab Removal Treatment Clinics) खोले जाएंगे. जहां महिलाओं का वैज्ञानिक ढंग से मानसिक इलाज किया जाएगा
#iranhijabprotest #hijabprotestiniran #iranprotestagainsthijab #iranprotests #antihijabprotestiran #iranhijabnews #IranClinicstohijabprotest #hijabprotestwomaniran #IranClinicshijabprotest #protestagainsthijabiniran #iranwomenhijabprotest #iran #iranwomenprotest #iranhijabprotest2024
~PR.87~ED.105~GR.122~HT.334~