New Industrial Development Policy : अग्निवीरों और नक्सल पीड़ितों को रोजगार-धंधा स्थापित करने के लिए विशेष अनुदान और छूट

Patrika 2024-11-14

Views 469

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 14 नवंबर को नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 (New Industrial Development Policy) को लॉन्च किया। सीएम साय ने कहा कि हमने विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ संभवतः देश में पहला राज्य है, जिसने युवा अग्निवीरों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को स्वयं के रोजगार-धंधे स्थापित करने पर विशेष अनुदान एवं छूट का प्रावधान किया है। इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वनमंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वाणिज्य एवं उद्योग सचिव रजत कुमार, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन अमर परवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और उद्योगपति मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS