Maharashtra Election: Jalgaon Rural सीट पर कैसा है चुनावी माहौल,कौन मारेगा बाजी |वनइंडिया हिंदी

Views 45

जलगांव ग्रामीण सीट(Jalgaon Rural) पर फिलहाल गुलाब रघुनाथ पाटिल (Gulab Raghunath Patil )काबिज हैं. महाराष्ट्र (Maharshtra)में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना(Shivsena) की ओर से दूसरी बार गुलाब रघुनाथ पाटिल (Gulab Raghunath Patil ) को टिकट मिला था । इस चुनाव में गुलाब रघुनाथ पाटिल (Gulab Raghunath Patil ) लगातार दूसरी बार विधायक बने थे.आपको बता दें कि 2008 के परिसीमन के बाद जलगांव ग्रामीण विधानसभा (Jalgaon Rural)अस्तित्व में आई थी. वनइंडिया ने गुलाब रघुनाथ पाटिल (Gulab Raghunath Patil ) के विधानसभा क्षेत्र में जाकर आम लोगों से बात की..और जानने की कोशिश की गई कि आखिर यहां चुनावी माहौल कैसा है। इस दौरान स्थानीय लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली।आपको बता दें कि इस सीट पर शिंदे गुट के गुलाब रघुनाथ पाटिल हैं.. वहीं उनके मुकाबले में शरद पवार गुट के गुलाब राव देवकर हैं।


#maharashtraelection #maharashtraelection2024 4 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray #EknathShinde
~CO.360~ED.104~HT.336~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS