महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 10-15 या 20 वर्षों में भारत में बहुत कम जंगल बचे रहेंगे। तो आप कहां रहेंगे? अगर जंगल नहीं रहेंगे तो वनवासी कहां रहेंगे? वनवासी का मतलब होता है कि आने वाले समय में आपके बच्चों को शिक्षा ना मिले, आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील ना बने। वनवासी और आदिवासी में बहुत बड़ा अंतर है।
#rahulgandhi #congress #maharashtra #maharashtraelection #mumbai #nundbar #rahulgandhinews #bjp #vidhansabhachunav #assemblyelection #electioncampaign