झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान कुलोद खुर्द गांव के मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्जी वोट डालने की बात को लेकर विवाद हो गया। यहां पर दो प्रत्याशियों के एजेंट आपस में उलझ गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा के एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि फर्जी वोट डालने आए युवक को रोकने पर मारपीट की गई। विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची मोबाइल पार्टी ने मामला शांत कराया। बाद में निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा भी बूथ पर पहुंच गए। उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। मामले में सदर थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।