आंध्र प्रदेश: आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर दर्शन करने पहुंचे। वहां मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दर्शन के लिए तिरुपति आया। मैं और मेरी पत्नी यहां सभी की भलाई, खुशी और स्वास्थ्य तथा उनकी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करने आए थे। मैंने अपने देश और दिल्ली की प्रगति के लिए प्रार्थना की। खास बाल दिवस पर मैंने देश के बच्चों के लिए कामना की है।
#arvindkejriwal #aap #aamaadmiparty #tirupatibalajimandir #tirumalamandir #andhrapradesh #balajimandir #sunitakejriwal #delhi #delhipollution