UP politics: उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो चुका है। हाल ही में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनावों में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा था कि बस दो सीटों पर ध्यान देना है, बाकी सभी पर हम जीत रहे हैं। इस बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह ने तीखा पलटवार किया है। उदयवीर ने मौर्य के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि "केशव मौर्य को तो कोई पूछ भी नहीं रहा है, न ही उनकी कोई गिनती हो रही है।"