महाराष्ट्र की अचलपुर(Achalpur) विधानसभा सीट पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के मजबूत नेता बच्चू कडू (Bacchu Kadu) के सामने बीजेपी (BJP)के प्रवीण तायडे (Pravin Tayade)और कांग्रेस से बबलू भाऊ देशमुख(Bablubhau Deshmukh) हैं। इस सीट पर मुकाबला जबर्दस्त होने के आसार हैं..वनइंडिया ने यहां स्थानीय लोगों से बात कर ये जानने की कोशिश की ....कि आखिर अचलपुर (Achalpur)की जंग में कौन विजेता होगा।इस दौरान स्थानीय लोगों की मिलीजुली राय सुनने को मिली।
#maharashtraelection #maharashtraelection2024 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray#EknathShinde