केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Waynad Loksabha By Election) पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर सबकी निगाहें इसलिए भी हैं, क्योंकि यहां कांग्रेस (Congress) की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) चुनावी मैदान में हैं। राहुल गांधी की बहन वाड्रा, भाकपा के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास समेत कुल 16 उम्मीदवारों की किस्मत करीब 14 लाख मतदाताओं के हाथ में है।
#wayanad #Priyankagandhi #Loksabhabyelection
~PR.88~ED.107~
~PR.88~ED.107~HT.334~