राजस्थान – जोधपुर में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोलेते हुए कहा कि राहुल गांधी आदतन झूठ बोलते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में झूठ बोलते हुए दो राज्यों की जनता को लड़ाने की कोशिश की. इसके खिलाफ हमने केंद्रीय चुनाव आयोग में एक पत्र दिया है कि राहुल गांधी पर भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दी गई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाए. केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान में विधानसभा के होने वाले उपचुनावों को लेकर कहा कि सातों सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहने वाला है.
#RAHULGANDHI #CEC #ARJUNRAMMEGHWAL #BNS #RAJASTHAN #BYELECTION #MAHARASHTRA