गाजियाबाद: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद में कुछ दिनों से टैटू बनवाने से चार साल में 20 महिलाएं एचआईवी की शिकार हुई हैं। हालांकि गाजियाबाद के सीएमओ ने ऐसी खबरों का खंडन जरूर किया है। जब आईएएनएस ने टैटू आर्टिस्ट से बातचीत की तो उसने बताया कि टैटू बनवाने से किसी भी महिला को एचआईवी नहीं हो सकता है क्योंकि जिस सुई का हम प्रयोग करते हैं वह सिर्फ एक ही बार टैटू बनाने में इस्तेमाल की जाती है। सुई भी नई लगाई जाती है। सड़कों के किनारे जो छोटे दुकानदार होते हैं वह एक ही सुई का बार-बार प्रयोग करते हैं उसकी वजह से 1% चांस होता है कि किसी को एचआईवी हो जाए। हालांकि यह कहना गलत है कि टैटू की वजह से किसी को एचआईवी हो सकता है।
#Tattoo #tattooartist #Ghaziabadnews #upnews #hiv #tattoohiv