UP News: खबर आजम खान (Azam Khan) के परिवार को लेकर है. क्योंकि अचानक राजनीतिक दलों और दिग्गज नेताओं की दौर खान परिवार के दर तक लगने लगी है. खबर है कि आजाद समाज के मुखिया और सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला (Abdullah) से जेल में मुलाकात की है. चौंकाने वाली खबर एक और ये भी है कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeem Fatima) से रामपुर में अखिलेश यादव ने मुलाकात की है. हालांकि ये चुनावी मुलाकात है या फिर पर्सनल ये तो अंदर की बात है. लेकिन चूंकि यूपी में उपचुनाव हैं तो कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए दोनों ने खान के बेटे और पत्नी से मुलाकातें की हैं. लेकिन इन मुलाकातों के बारे में चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव, दोनों के अपने अपने बयान हैं.
#UPByElection2024 #ChandrashekharAzad #AkhileshYadav #UPNews #UPNewsinHinid #BreakingNews
~HT.178~PR.87~ED.276~GR.124~