swm: पुलिस जाप्ता नहीं मिला, कार्रवाई टली, ग्रामीणों में रोष

Patrika 2024-11-12

Views 23

सवाईमाधोपुर.खिरनी में देलवर की ढाणी लंबे समय से अतिक्रमण की जद में है लेकिन प्रशासन की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। सोमवार को गांव से अतिक्रमण हटाया जाना प्रस्तावित था लेकिन पुलिस जाप्ता उपलब्ध नहीं होने से अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे में गुस्साएं ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे और कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर रास्ते से शीघ्र अतिक्रमण को हटवाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि मलारना डूंगर तहसीलदार ने ११ नवम्बर को देलवाल बाबा की ढाणी व आम रास्ते से एक हैक्टेयर सिवायचक व गैरमुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे लेकिन पुलिस जाप्ता नहीं आने से अतिक्रमण नहीं हट पाया। ग्रामीणों ने कलक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके पर राजेश, रामकेश, मोतीलाल सैनी, महेन्द्र, रामनिवास, चेतराम आदि मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS