उधमपुर/J&K: गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव का जश्न यहां सिटी गुरुद्वारा साहिब से निकले भव्य नगर कीर्तन के साथ शुरू हुआ, जो नगर के विभिन्न बाज़ारों से होकर गुज़रा। इस शोभायात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे नगर कीर्तन में रागी जत्थों के साथ अन्य धार्मिक गतिविधियां भी प्रस्तुत की गईं। श्रद्धालुओं ने बताया कि सिख धर्म के संस्थापक और सबसे प्रतिष्ठित गुरुओं में से एक, गुरु नानक देव जी न केवल सिख समुदाय बल्कि अन्य धर्मों के लोगों द्वारा भी अत्यंत आदर के पात्र हैं। प्रकाश पर्व सिख धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जिसे समुदाय द्वारा बड़ी श्रद्धा, हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
#GuruNanakJayanti #PrakashUtsav #555thPrakashParv #UdhampurCelebrations #GuruNanakDevJi